मुख्यपृष्ठनए समाचारखिलाड़ियों के बजाय शेलार को बधाई! ... भाजपा ने किया टीम इंडिया...

खिलाड़ियों के बजाय शेलार को बधाई! … भाजपा ने किया टीम इंडिया का अपमान … विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने घाती सरकार को घेरा

सामना संवाददाता / मुंबई
टीम इंडिया के टी-२० वर्ल्डकप जीतने के बाद उसे दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन राज्य के बीजेपी नेताओं ने विधान परिषद में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बधाई देने का प्रस्ताव लाने के बजाय बीजेपी विधायक और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को बधाई देने का प्रस्ताव लाने की कोशिश की। इस पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने मीडिया से बात करते हुए यह आरोप लगाया कि बीजेपी का यह कृत्य टीम इंडिया और खिलाड़ियों का अपमान है।
महाविकास आघाड़ी के विधायकों के विधान परिषद से वॉकआउट करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दानवे ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के विश्वकप जीतने के बाद खिलाड़ियों को बधाई दी जानी चाहिए, लेकिन बीजेपी नेता इसके बदले बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को बधाई देने का प्रस्ताव लाने की कोशिश कर रहे थे। खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हैं। देश का नाम ऊंचा करते हैं, लेकिन भाजपा उनसे खिलाड़ियों को बधाई देने की बजाय अपने नेता को बधाई देने के लिए कह रही है।’

‘भाजपा का यह व्यवहार टीम इंडिया और खिलाड़ियों का अपमान है, लेकिन बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल अपने नेताओं को ही महत्व देते हैं। स्पीकर द्वारा सदन में पक्षपात किया जा रहा है। बीजेपी सदस्यों को इन मुद्दों पर बोलने की इजाजत है, लेकिन विपक्ष के सदस्यों को बोलने की इजाजत नहीं है इसलिए हमने बैठक का बहिष्कार किया। वे लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रहे हैं।’ – अंबादास दानवे, विपक्ष के नेता

अन्य समाचार