मुख्यपृष्ठराजनीतिकांग्रेस ने फिर बोला हमला... निर्वाचन आयोग की लगातार गिरती साख गंभीर...

कांग्रेस ने फिर बोला हमला… निर्वाचन आयोग की लगातार गिरती साख गंभीर राष्ट्रीय चिंता का विषय

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

कांग्रेस ने कल राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने दावा किया कि आज जिस तरह से आयोग काम कर रहा है, वह संविधान का मजाक एवं मतदाताओं का अपमान है। उन्होंने पिछले एक दशक में छेड़छाड़ किए जाने का भी दावा किया है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आयोग की संस्थागत ईमानदारी का लगातार क्षरण गंभीर राष्ट्रीय चिंता का विषय है। खड़गे ने एक्स पर लिखा कि भले ही हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते हैं, लेकिन पिछले दस वर्षों में भारत के निर्वाचन आयोग की संस्थागत ईमानदारी का लगातार होता क्षरण गंभीर राष्ट्रीय चिंता का विषय है।

अन्य समाचार