सामना संवाददाता / मुंबई
शेयर घोटाले को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है। गुरुवार को मुंबई यूथ कांग्रेस ने दक्षिण मुंबई स्थित बीएसई स्टॉक एक्सचेंज के सामने विरोध प्रदर्शन किया और इस मामले में जेपीसी का गठन कर जांच की मांग की। इस विषय पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा ने शेयर घोटाला किया है। हमारी मांग है कि इस मामले में जेपीसी का गठन कर जल्द से जल्द जांच शुरू की जाए। जब तक जांच शुरू नहीं की जाती है तब तक यूथ कांग्रेस इसी तरह से प्रदर्शन करती रहेगी। बता दें कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा को पता था कि उसे २२० से अधिक सीटें नहीं आ रही हैं, फिर भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने रिटेल इंवेस्टर्स से शेयर खरीदने की सलाह दी। इस कारण ३ जून को शेयर मार्वेâट ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया, लेकिन अगले ही दिन इसमें भारी गिरावट आई और रिटेल इंवेस्टर्स के ३० लाख करोड़ रुपए डूब गए।