सामना संवाददाता / मुंबई
कांग्रेस नेता व लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी की जीभ काटनेवाले को इनाम देने की घोषणा करनेवाले शिंदे गुट के संजय गायकवाड़ के खिलाफ राज्यभर में कांग्रेस नेता काफी आक्रामक हो गए हैं। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने संजय गायकवाड़ समेत महायुति पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि नासमझ और मूर्ख किस्म के विधायक को रोक लो वरना कांग्रेस जवाब देने में पीछे नहीं हटेगी। शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है कि राहुल गांधी की जीभ काटनेवाले को वे ११ लाख रुपए का इनाम देंगे। नाना पटोले ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट कर संजय गायकवाड़ पर निशाना साधा है। मीडिया में जगह बनाने के लिए ऐसा बयान देनेवाले संजय गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। नाना पटोले ने आलोचना करते हुए कहा कि लोग इस सरकार का अत्याचार, तानाशाही और तालिबानी फरमान देख रहे हैं।