मुख्यपृष्ठनए समाचारनीतीश सरकार में व्याप्त महाजंगलराज के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से किया...

नीतीश सरकार में व्याप्त महाजंगलराज के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से किया गया पुतला दहन व शांतिपूर्ण प्रदर्शन

अनिल मिश्र / पटना

बिहार प्रदेश के मुंगेर, अररिया में पुलिस जमादार एवं गया में सेना के हवलदार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या के साथ-साथ पूरे बिहार में तीन दिवसीय होली जैसे पर्व में आपसी विवाद, मारपीट, दुर्घटना आदि में सैकड़ों लोगों की मौत नीतीश सरकार में व्याप्त जंगलराज को दर्शाते हुए सुशासन की पोल खोलने का काम कर रही है। बिहार में नीतीश कुमार सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
पूरे बिहार प्रदेश में व्याप्त महाजंगलराज के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं- कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग किया। इस पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, टिंकू गिरी, कैलाश यादव, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, मोहम्मद समद, साधु शरण सिंह, मिथिलेश पंडित आदि ने एक स्वर से कहा कि नीतीश सरकार में पुलिस पदाधिकारी एवं सेना के हवलदार तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आमजन की हालात क्या होगी।
इन कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सूबे में शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है, बंदी के नाम पर केवल दुकान बंद है, परंतु होम डिलीवरी जारी रहने तथा होली जैसे पर्व में शराब माफियाओं द्वारा पुलिस पदाधिकारियों की अररिया एवं मुंगेर में हत्या ने सुशासन की कलई खोल कर रख दी है। नीतीश सरकार में आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार, गुंडागर्दी की घटनाएं घट रही हैं। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि दिनदहाड़े करोड़ों की लूट, मारपीट, गोलीबारी एवं हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने में थोड़ा सा भी नहीं डरते।
इन नेताओं ने मुंगेर तथा अररिया में पुलिस जमादार के हत्यारे तथा गया में सेना के हवलदार के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, इनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा तथा इनके परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से किए हैं।

अन्य समाचार