सामना संवाददाता / मुंबई
देश में महंगाई की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। खुदरा के साथ ही थोक महंगाई भी तेजी के साथ बढ़ी है। खासकर खाने-पीने की चीजों की कीमतों ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है और मोदी को महंगाई मैन बताया है।
कांग्रेस ने सब्जियों की बढ़ी कीमतों की एक सूची ‘एक्स’ पर शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘महंगाई मैन’ बताया है। गौरतलब है कि मानसून के बीच देश के कई इलाकों में टमाटर की कीमतें १०० रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं, जबकि आलू और प्याज की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। प्याज की कीमतें इस समय ६० रुपए के पार चली गई हैं, जबकि आलू की कीमत ५० रुपए तक पहुंच गई हैं। इस सूची में करेला ७५ रुपए और शिमला मिर्च का दाम १४० रुपए किलो दर्शाया गया है।