मुख्यपृष्ठनए समाचारउद्धव ठाकरे से कांग्रेस प्रभारी की मुलाकात ...मतदाता सूची से मूल वोटरों...

उद्धव ठाकरे से कांग्रेस प्रभारी की मुलाकात …मतदाता सूची से मूल वोटरों के नाम कटने पर व्यक्त की चिंता

सामना संवाददाता / मुंबई
महाविकास आघाड़ी की स्थिति बिल्कुल ठीक है। हमारे बीच किसी तरह का कोई भी मतभेद नहीं है। महाविकास आघाड़ी के रूप में हम विधानसभा चुनाव एकसाथ लड़ेंगे। इस तरह की जानकारी कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा (शरदचंद्र पवार) से मुलाकात करने के बाद दी। विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए रमेश चेन्निथला मुंबई दौरे पर है। इस बीच उन्होंने ‘मातोश्री’ निवास स्थान जाकर शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, विधायक भाई जगताप, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष नसीम खान उपस्थित थे। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में रमेश चेन्निथला ने कहा कि उद्धव ठाकरे का हाल जानने के लिए ‘मातोश्री’ निवास स्थान पर गया था। उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और महाविकास आघाड़ी का स्वास्थ्य भी व्यवस्थित है। हम सभी एक साथ हैं। सीट बंटवारे को लकेर आघाड़ी की बैठकें शुरू रहेंगी।
दस हजार फर्जी वोटर
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को पराजय का भय सताने लगा है। इसी भय की वजह से मूल वोटरों का नाम हटाकर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के वोटरों के आधार कार्ड जोड़कर दस हजार नए मतदाताओं का पंजीयन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह घपला राज्य के १५० निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहा है। इसमें राज्य के कई अधिकारी भी मदद कर रहे हैं। हमने केंद्रीय चुनाव आयोग को ई-मेल के जरिए भी सूचित किया है।

अन्य समाचार