मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेस ने बढ़ाया बीजेपी का टेंशन... मैदान में आज उतरेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस ने बढ़ाया बीजेपी का टेंशन… मैदान में आज उतरेंगे राहुल गांधी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच अब सीलमपुर में सोमवार को राहुल गांधी अपनी पहली रैली करेंगे। इस रैली का नाम जय बापू-जय भीम-जय संविधान रखा गया है। इसका मतलब है कि राहुल गांधी के निशाने पर अरविंद केजरीवाल नहीं बल्कि मुख्य रूप से मोदी सरकार और बीजेपी रहेगी।
दूसरी तरफ केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली कांग्रेस के नेताओं पर हर रोज ही निजी हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के नेताओं की ओर से इसके सियासी जवाब तो दिए ही जाएंगे, लेकिन लक्ष्मण रेखा नहीं लांघी जाएगी।
इसी रणनीति के तहत बीते हफ्ते अजय माकन को केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी बताने वाला प्रेस कॉन्प्रâेंस करने से रोक दिया गया था।

 

अन्य समाचार