मुख्यपृष्ठनए समाचारभागलपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेशवासियों की ओर से...

भागलपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेशवासियों की ओर से कांग्रेस ने किए दस सवाल

अनिल मिश्र / पटना

अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार प्रदेश के सिल्क सिटी भागलपुर आने पर बिहार प्रदेश कॉंग्रेस पार्टी ईकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बिहारवासियों की ओर से दस सवाल पूछे हैं।सवाल पूछने वालों में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा आदि शामिल हैं। (1) बिहार राज्य से झारखण्ड के विभाजन के उपरांत वर्षों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अभी तक क्यों नहीं मिला (2) बिहार प्रदेश का सबसे प्राचीन एवं प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय को अभी तक केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा क्यों नहीं दिया गया (3) सन 1946 से पटना में संचालित सी डी ए कार्यालय के अस्सी प्रतिशत हिस्सा को कोलकाता क्यों स्थानांतरित कर दिया गया। (4) दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय पंचानपुर में अभी तक राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का फैसला अभी तक क्यों नहीं हुआ (5) सन 2008 से बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत वजीरगंज प्रखंड में शिलान्यास किया हुआ स्टील प्रोसेसिंग प्लांट ऐरू का निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं हुआ (6) बिहार राज्य के किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शाखा अभी तक क्यों नहीं शुरू हुआ (7) बिहार के अति प्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला मोक्ष एवं ज्ञान की धरती गया शहर को देश के स्मार्ट शहरों की सूची में अभी तक क्यों नहीं शामिल किया गया, न ही रामायण सर्किट से जोड़ा गया (8) वर्ल्ड क्लास निर्माणाधीन गया रेल्वे जंक्शन को क्षेत्रीय रेल्वे जोन अभी तक क्यों नहीं बनाया गया (9) पटना को देश को पर्यटन राजधानी क्यों नहीं बनाया गया (10) उत्तर बिहार को बाढ़ एवं दक्षिण बिहार में सुखाड़ की समस्या से निदान हेतु अभी तक क्यों नहीं कारगर उपाय किया गया। इन प्रश्नों का जवाब कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से मांगा है।

अन्य समाचार