मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेस ने खोला अपनी घोषणाओं का पिटारा ...गरीबों को दो कमरे का...

कांग्रेस ने खोला अपनी घोषणाओं का पिटारा …गरीबों को दो कमरे का मकान, महिलाओं को हर महीने २ हजार!

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया गारंटी पत्र
सामना संवाददाता / चंडीगढ़
हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सात गारंटी की घोषणा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस दौरान कहा कि हम ७ गारंटियों की घोषणा कर रहे हैं, जिन्हें हम हरियाणा में सरकार बनने पर पूरा करेंगे। हमने अपने ७ वादों को ७ खंडों में बांटा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने २,००० रुपए दिए जाएंगे। बुजुर्गों के लिए पेंशन, विशेष रूप से विकलांगों के लिए पेंशन और विधवाओं के लिए पुरानी पेंशन योजना के अनुसार पेंशन को पूरी तरह से लागू किया जाएगा और प्रत्येक श्रेणी को पेंशन राशि के रूप में ६,००० रुपए मिलेंगे। हम युवाओं को २ लाख स्थाई नौकरियां देंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने एलान किया कि हर घर को ३०० यूनिट मुफ्त बिजली और २५ लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। गरीबों को १०० वर्ग गज का प्लॉट और निर्माण लागत के रूप में ३.५ लाख रुपए दिए जाएंगे। हम प्रदेश के किसानों को एमएसपी की गारंटी देते हैं। हम जातीय जनगणना भी कराएंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, `हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा।

अन्य समाचार