मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल टिकारी प्रखंड के पूरा गांव का दौरा कर...

कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल टिकारी प्रखंड के पूरा गांव का दौरा कर शहीद प्रवीण शर्मा के परिवार से मिला

अनिल मिश्र / पटना

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के दिशानिर्देश पर गया जिला कांग्रेस कमिटी का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष डॉ. गगन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टिकारी प्रखंड के पूरा गांव का दौरा कर शहीद प्रवीण शर्मा के परिवार से मिल कर सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया तथा शहीद प्रवीण शर्मा के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से किया है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, बिहार प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के उपाध्यक्ष डॉ. विजय शर्मा, टिकारी प्रखंड अध्यक्ष नाथून पासवान, मेन ग्राम पंचायत के मुखिया मनोज शर्मा, नरेंद्र कुमार शर्मा, बृज मोहन शर्मा, मोहन पासवान, लड्डू शर्मा आदि शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल कॉंग्रेस नेताओ ने कहा कि नीतीश सरकार में सम्पूर्ण राज्य में महाजंगलराज कायम है, इसका साक्षात प्रमाण सेना के हवलदार को अपराधियों, माफियाओं द्वारा मामूली विवाद पर बेरहमी से पिटाई के दो दिनों बाद उनकी मृत्यु से स्थानीय लोगों में सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है।
नेताओ ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से सभी अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित कर स्पीडी ट्रायल कर कठोर से कठोर सजा दिलाने, पूरा में स्थित विद्यालय का नामकरण शहीद प्रवीण शर्मा के नाम पर करने, टिकरी-बेलागंज सड़क का नामकरण इनके नाम पर रखने तथा शहीद प्रवीण शर्मा का आदमकद प्रतिमा टिकारी अनुमंडल कार्यालय परिसर में लगवाने, परिवार को केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा एक, एक करोड़ राशि देने तथा एक परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग किया है।
नेताओ ने कहा कि राज्य सरकार अगर इन मांगों को 15 दिनों के अंदर पूरा नहीं करती है, तो पार्टी धरना-प्रदर्शन कर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

अन्य समाचार