सामना संवाददाता / ठाणे
कांग्रेस की सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कांग्रेस पार्टी ने ठाणे में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह कार्रवाई भाजपा सरकार की बदले की भावना से प्रेरित है।
इस विरोध प्रदर्शन में ठाणे शहर, ठाणे ग्रामीण, कल्याण शहर जिला, उल्हासनगर शहर और भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की मांग की।