मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेस सेवादल ने जरूरतमंद श्रद्धालुओं को दिए गर्म कपड़े

कांग्रेस सेवादल ने जरूरतमंद श्रद्धालुओं को दिए गर्म कपड़े

सनातन धर्म पर सत्ता की राजनीति कुठाराघातः डॉ. प्रमोद

राजेश सरकार/प्रयागराज

महाकुंभ मेले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सेवा शिविर में जरूरतमंद श्रद्धालुओं को कंबल, गर्म कपड़े दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को सेक्टर पंद्रह के तुलसी मार्ग स्थित सेवादल के सेवा शिविर में संगठन की राष्ट्रीय प्रभारी कल्पना भटनागर स्वयंसेवकों के बीच मौजूद थीं। उनकी मौजूदगी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करती रही। उन्होंने सेवादल के शिविर में पांच दिवसीय कार्यशाला में शामिल होकर जरूरतमंद श्रद्धालुओं को कम्बल और गर्म कपड़े वितरित किये। इस दौरान कल्पना भटनागर ने कहा कि आस्था की नगरी में चल रहे सेवा शिविर के कैम्प में हर दिन कम्बल, गर्म कपड़े, धार्मिक साहित्य, तुलसी की माला और पौधों का वितरण किया जाना अत्यंत प्रेरणादायक है। वहीं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि सनातन धर्म पर सत्ता की राजनीति ने कुठाराघात किया है, जो कुंभ में परिलीक्षित हो रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ इससे पूर्व के आयोजन में कभी नहीं हुआ। शिविर में सेवा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को श्रद्धालुओं की सेवा के लिये प्रशिक्षित भी किया गया। इस मौके अनिलदेव त्यागी, सतीश बिंद, सुशील तिवारी, हसीब अहमद, प्रदुम दुबे, अमित पटेल, कनिष्का रफेल, भूपेंद्र शुक्ला, सरिता यादव, मनोज द्विवेदी, अनिल शुक्ला, आशीष यादव, गिरीशकांत, शिफा खान, धर्मेंद्र बिंद, मंदन मुरारी, हरिश चंद्र अग्रहरी समेत आदि मौजूद रहें। शिविर में शनिवार को दोपहर बारह बजे कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा शामिल होंगी। पार्टी के जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की पांच दिवसीय शिविर में धर्म और अध्यात्म की मीमांसा सहित सेवा के कार्य को गति दी जायेगी। जिसमे प्रदेश के अलग अलग जनपदो से स्वयं सेवक शामिल रहेंगे।

अन्य समाचार