सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राकेश शंकर शेट्टी और मविआ के प्रमुख नेताओं ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में मौजूद वरिष्ठ अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने YouTube शो “India’s Got Latent” के मेहमान रणवीर अलाहाबादी और समय रैना के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।
ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया कि दोनों मेहमानों ने शो के दौरान अभद्र और अश्लील भाषा का प्रयोग किया, जिससे समाज में गलत संदेश फैलने की आशंका पैदा हो रही है। कांग्रेस और मविआ नेताओं का मानना है कि इस शो का नकारात्मक प्रभाव बच्चों और युवाओं पर पड़ेगा, और उनके नैतिक मूल्यों में गिरावट आ सकती है।
कांग्रेस और मविआ नेताओं ने मांग की है कि रणवीर अलाहाबादी और समय रैना के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और उनके YouTube चैनल को प्रतिबंधित किया जाए। इसके साथ ही, पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की गई है।
नेताओं का कहना है कि इस प्रकार के शो समाज की संस्कृति और नैतिकता के खिलाफ हैं और इस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।