मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हम आप का समर्थन करेंगे और उसके साथ मंच भी साझा करेंगे। इस ऐलान के बाद आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनका आभार प्रकट किया है। लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर मंच साझा करने और पार्टी को समर्थन देने की बात रखते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का समर्थन उसी पार्टी को होगा, जो बीजेपी को हराने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का समर्थन कमजोर है। वह भाजपा को हराने की स्थिति में नहीं है।
सपा द्वारा आप को समर्थन देने पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया है। अपनी पोस्ट में केजरीवाल ने अखिलेश यादव को बहुत बहुत शुक्रिया कहा है। आपका हमेशा हमें सपोर्ट और साथ रहता है। इसके लिए मैं और दिल्ली की जनता आभारी हैं। इधर कांग्रेस नेता यह कह कर इस विषय पर सभी मुखर नहीं हो रहे हैं कि यह उनका फैसला है। जब तक कांग्रेस हाईकमान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आ जाती तब तक इंतजार करना पड़ेगा।