– राहुल गांधी ने कहा-प्रधानमंत्री के भाषण और संकल्प-पत्र से ‘महंगाई और रोजगार’ गायब
– ‘आप‘ नेता संजय सिंह ने संकल्प-पत्र को बताया ‘झूठ का पुलिंदा’
रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार सुबह अपने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में घोषणा-पत्र जारी कर दिया। घोषणा-पत्र को ’भाजपा का संकल्प, व मोदी की गारंटी’ नाम दिया है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा के संकल्प-पत्र को जुमला पत्र कहकर नरेंद्र मोदी की झूठी गारंटी करार दिया। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा व सुप्रिया श्रीनेत ने कहा भाजपा के संकल्प पत्र में पिछले अधूरे संकल्पों का ज्रिक नहीं हुआ। कालाधन, सस्ता ईंधन, एक समान शिक्षा व चीन द्वारा कब्जाई जा रही जमीन को लेकर चुप्पी साधी गई। वहीं राहुल गांधी ने भी हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मौजूदा चुनावी भाषणों और आज जारी संकल्प-पत्र में ‘महंगाई और रोजगार’ का जरा भी ज्रिक नहीं है। मणिपुर के हालात व देश में समस्याओं की भरमार है, उनकी भी कोई चर्चाएं नहीं की गईं। आप नेता संजय सिंह ने भी भाजपा के संकल्प-पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। अन्य दलों ने भी तीखी प्रतिक्रियाएं दी।
बता दें कि संकल्प-पत्र जारी करने के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी रही। भाजपा ने अपने संकल्प-पत्र में महिलाओं पर फोकस किया है। अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को ४ करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिली हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम ३ करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हैं। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस पहुंचाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा पिछले १० वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले ५ वर्ष नारी शक्ति की नई भागीदारी के होंगे।