मुख्यपृष्ठनए समाचारबाबा साहब का सम्मान बचाने कांग्रेसी उतरे सड़क पर ...राष्ट्रपति को भेजा...

बाबा साहब का सम्मान बचाने कांग्रेसी उतरे सड़क पर …राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेसी मंगलवार को भी आक्रोशित दिखे। सुल्तानपुर में जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की उपस्थिति में शहर में बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया। कांग्रेसियों ने हाथों में बैनर, स्लोगन और डॉ अंबेडकर का चित्र लेकर नारेबाजी करते हुए शहर के लालडिग्गी चौराहे से डाकखाना चौराहा, गंदानाला, जिला पुरुष चिकित्सालय के सामने से होते हुए रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे वहां से विकास भवन के सामने स्थित अंबेडकर पार्क में बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, कलेक्ट्रेट गेट पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत सिंह को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने देश को संविधान दिया उन्होंने हर वर्ग के व्यक्ति के लिए आवाज उठाने तथा सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोगों को उनका अधिकार देने का काम किया है ऐसे महान व्यक्तित्व के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी बेहद निंदनीय है ऐसे व्यक्ति का गृहमंत्री पद रहना कतई उचित नहीं है, अमित शाह अपने अशोभनीय वक्तव्य के लिए देश से माफी मांगे अन्यथा केंद्र सरकार उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही करें। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा से ही संविधान के खिलाफ थे जिसे संसद में अमित शाह ने बाबा साहब पर अपमान जनक टिप्पणी कर साबित कर दिया है। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर पर दिया गया बयान बाबा साहेब का अपमान है। उन्होंने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की और भाजपा को संविधान विरोधी पार्टी करार दिया है।पूर्व प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री को अमित शाह के ऊपर तुरन्त कार्यवाही करनी थी लेकिन प्रधानमंत्री कार्यवाही के बजाय विपक्ष पर आरोप लगा कर अमित शाह को बचाने का काम कर रहे हैं लेकिन हम लोग बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे और आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेंगे। प्रदर्शन में योगेश सिंह,एस सी मिश्र,रणजीत सिंह सलूजा, योगेश पांडे, सुब्रत सिंह सनी, पवन मिश्रा कटांवा,जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज, विजय पाल,हौसला भीम, कृष्ण कुमार मुन्नू,महेन्द्र सिंह, राजेश तिवारी, मोहसिन सलीम, नंदलाल मौर्य, चंद्रभान सिंह,लालता पाठक,विभु पांडेय,आवेश अहमद, ओमप्रकाश त्रिपाठी चौटाला, मनोज कुमार तिवारी,देवेंद्र तिवारी, मीनू यादव, सेजल,अवधेश गौतम, श्याम लगन,जाकिर हसन, हामिद राईनी, जेपी तिवारी, इमरान अहमद, प्रेम भारती, शीतला साहू आदि लोग शामिल रहे।

अन्य समाचार