मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेसियों को याद आए निषादराज व बाबू जगजीवन राम...मनाई गई जयंती

कांग्रेसियों को याद आए निषादराज व बाबू जगजीवन राम…मनाई गई जयंती

सामना संवाददाता / सुल्तानपुर

बदलते दौर की सियासत में राजनीतिक दलों के नायक भी बदल रहे हैं। इमरजेंसी के दौर में कांग्रेस और इंदिरा गांधी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकने वाले पूर्व डिप्टी पीएम बाबू जगजीवनराम और रामायणकालीन निषादराज गुह भी अब कांग्रेसियों के प्रिय बन चुके हैं। दोनों महापुरुषों की शनिवार को सुल्तानपुर में जयंती मनाई गई।
जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर में बाबू जगजीवन राम व निषाद राज गुहा की जयंती पर पार्टीजनों का जमावड़ा हुआ। वरिष्ठ नेता एससी मिश्र, जिला महासचिव ममनून आलम समेत दर्जनों कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद पूर्व उप प्रधानमंत्री की जीवन पर प्रकाश डाला। जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी ने कहा कि बाबूजी का जीवन देश के हर नागरिक के लिए संदेश रह है। किसानों दलितों अथवा अल्पसंख्यकों के लिए किए गए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर कमर खान एडवोकेट, विजय पाल, हौशिला भीम, मीनू यादव, प्रेम प्रकाश, हौशिला कनोजिया, बलराम त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य समाचार

आई बैसाखी