मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेस की भविष्यवाणी : आंख मूंदकर मोदी के `लाडलों’ की फाइलें पास...

कांग्रेस की भविष्यवाणी : आंख मूंदकर मोदी के `लाडलों’ की फाइलें पास करनेवाला होगा सीएम!

सामना संवाददाता / मुंबई
जब महाराष्ट्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों को भारी बहुमत दे दिया है तो मुख्यमंत्री तय करने में ज्यादा समय लगाने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि बीजेपी गठबंधन को महाराष्ट्र की जनता की चिंता नहीं है। उन्हें ऐसा व्यक्ति चाहिए जो महाराष्ट्र को बेच दे। पटोले ने भविष्यवाणी की है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर एक ऐसे विधायक को बैठाया जाएगा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाडले उद्योगपति मित्र की फाइलों पर आंख मूंदकर साइन कर सके। इसके बावजूद मुख्यमंत्री के चुनाव में देरी हो रही है।
पटोले ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मौके पर नांदेड़ के नवनिर्वाचित सांसद प्रो. रवींद्र वसंतराव चव्हाण समेत महाराष्ट्र से कांग्रेस पार्टी के सांसद भी मौजूद रहे। इस बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमारी बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की जानकारी दी गई। यह परिणाम अप्रत्याशित हैं और जनता को स्वीकार्य नहीं हैं। लोगों की भावनाएं अलग-अलग हैं। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उन भावनाओं का सम्मान किया है। चर्चा है कि ईवीएम में गड़बड़ी है। वोटरों का कहना है कि वे अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट करते हैं लेकिन यह वोट किसी और को चला जाता है। अब कहा जा रहा है कि इस दावे को सुप्रीम कोर्ट में साबित करें। पटोले ने कहा कि अपने दावों को साबित करने के लिए ईवीएम के खिलाफ एक जन आंदोलन तैयार करना होगा तभी सभी को न्याय मिलेगा।

अन्य समाचार