मुख्यपृष्ठनए समाचारकांग्रेस की स्क्रूटनी समिति की १० मार्च को दिल्ली में बैठक ......

कांग्रेस की स्क्रूटनी समिति की १० मार्च को दिल्ली में बैठक … १९ विधानसभा क्षेत्रों में की होगी सामीक्षा

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कल मुंबई को छोड़कर राज्य के कुल १९ निर्वाचन क्षेत्रों की समीक्षा की गई। इन निर्वाचन क्षेत्रों में गढ़चिरौली, चंद्रपुर, नागपुर, धुले, कोल्हापुर, सोलापुर और पुणे के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। इस बैठक की रिपोर्ट पार्टी प्रमुख को सौंपी जाएगी और १० मार्च को नई दिल्ली में पार्टी की स्क्रूटनी समिति की बैठक होने की संभावना है।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने इन १९ निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की तैयारी, इच्छुक उम्मीदवारों और अन्य रणनीतियों का जायजा लिया, जिनमें गढ़चिरौली, भंडारा, चंद्रपुर, यवतमाल, हिंगोली, नांदेड़, रामटेक, नागपुर, अमरावती, अकोला, लातूर, जालना, धुले, नंदुरबार, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, पुणे और भिवंडी निर्वाचन क्षेत्रों के शामिल होने की जानकारी मिली हैं।
इससे पहले कोर कमेटी की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चर्चा हुई है। इस यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के ७ मार्च को मुंबई आने पर भी इस बैठक में इस पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही १९ विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा रिपोर्ट जल्द ही दिल्ली में पार्टी नेताओं को सौंपी जाएगी।

अन्य समाचार