सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कल बीजेपी पर बड़ा हमला किया। उन्होंने सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें जेल में परेशान किया जा रहा है। आतिशी का दावा है कि जेल में सीएम केजरीवाल को मारने की साजिश रची जा रही है, क्योंकि उनकी हेल्थ को जेल में नजरअंदाज किया जा रहा है।
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, जो जनता को २४ घंटे बिजली देते हैं, वर्ल्ड क्लास इलाज देते हैं और महिलाओं को फ्री बस यात्रा देते हैं। आतिशी ने आगे कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के काम को मैच नहीं कर पाती और न उन जैसा काम कर के दे सकती है, इसलिए फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल में डाल दिया गया।
जेल में डालते हैं तानाशाह
जल मंत्री आतिशी का दावा है कि जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य जान-बूझ कर खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘बार-बार यह बात उठी है कि तानाशाह जेल में डालते हैं और मारने की कोशिश होती है। अरविंद केजरीवाल ३० साल से डायबेटिक हैं, लेकिन उन्हें इन्सुलिन नहीं लेने दी गई और न ही डॉक्टर से बात करने दी गई। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही जाकर कुछ हो सका। मेरा मानना है कि उनके स्वास्थ्य पर हमला किया जा रहा है।
आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी से बेल मिल गई लेकिन सीबीआई की फर्जी गिरफ्तारी की वजह से वो जेल में हैं। इतने दिनों में उनकी शुगर कई बार बहुत डाउन जा चुकी है। लो शुगर की वजह से उन्हें कुछ भी हो सकता है, इसकी जिम्मेदार बीजेपी होगी। आतिशी का दावा है कि केजरीवाल का वजन ८ किलो घटकर ६१.५ किलो हो गया है।
-आतिशी, मंत्री-दिल्ली सरकार