सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित अटल सेतु की एप्रोच रोड पर गड्ढों के मामले में ठेकेदार स्ट्रोबैग पर १ करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है, यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को एमएमआरडीए प्रशासन ने दी है। आरटीआई कार्यकर्ता ने एमएमआरडीए प्रशासन से अटल सेतु गड्ढे के संबंध में विभिन्न जानकारी मांगी थीं। एमएमआरडीए प्रशासन ने गलगली को सूचित किया कि जून २०२४ के तीसरे सप्ताह में किए गए निरीक्षण के दौरान पुल के रैंप ५ को जोड़ने वाली अस्थायी सड़क में कुछ छोटी दरारें पाई गर्इं, जो मुख्य पुल का हिस्सा नहीं है। इन दरारों की तुरंत मरम्मत कर दी गई है। इस संबंध में ठेकेदार स्ट्रोबैग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। २२ जून २०२४ को एमएमआरडीए के मुख्य अभियंता डीएम चमलवार ने ठेकेदार स्ट्रोबैग को एक नोटिस जारी कर सूचित किया कि उक्त सड़क का काम ५ जनवरी २०२४ को पूरा हो चुका है।