मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा से नाराज हैं ठेकेदार!..समय पर नहीं किया जाता भुगतान...सड़क सीमेंटीकरण कार्य...

मनपा से नाराज हैं ठेकेदार!..समय पर नहीं किया जाता भुगतान…सड़क सीमेंटीकरण कार्य में हो रही देरी

सामना संवाददाता / मुंबई

शहर में सड़क सीमेंटीकरण का कार्य जारी है। इस कार्य के लिए मनपा ने कुछ ठेकेदारों को चुना है, जो इस काम को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन इनकी शिकायत है कि मनपा समय पर भुगतान नहीं कर रही है। इसी वजह से ठेकेदार मनपा से नाराज हैं और समय पर भुगतान की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, ठेकेदारों द्वारा अनुभव की जा रही समस्याओं की समीक्षा मनपा की बैठक में हुई। इस बैठक में ठेकेदारों ने बताया कि यदि बड़े पैमाने पर सड़क कार्य किए जा रहे हैं और भुगतान समय पर मिलते हैं, तो कार्य की गति बनाए रखना संभव होता है। इसलिए ठेकेदारों ने समय पर भुगतान की मांग की। वहीं मनपा आयुक्त ने ठेकेदारों को आश्वस्त किया कि बिना कारण भुगतान लंबित रखा गया, तो संबंधित अभियंता को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराकर कार्रवाई की जाएगी। कुछ ठेकेदारों ने निविदा शर्तों के संबंध में मुद्दे उठाए, जिन पर नियमानुसार, कार्रवाई की जाएगी, ऐसा आयुक्त का कहना है। इसके अलावा मनपा आयुक्त ने सड़क सीमेंटीकरण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कहा और चेतावनी दी कि अगर सड़क सीमेंटीकरण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता किया जाएगा तो संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।
मनपा के मुताबिक, अब तक १३३३ किलोमीटर सड़कों का सीमेंटीकरण पूरा हो गया है। शेष सड़कों का कार्य दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में कुल ६९८ सड़कों (३२४ किमी) और दूसरे चरण में कुल १,४२० सड़कों (३७७ किमी) का सीमेंटीकरण किया जा रहा है। सड़कों के लिए ९ ठेकेदार नियुक्त किए गए हैं, जिनके कार्य की प्रगति में अंतर है। कुछ ठेकेदार अपेक्षित गति से काम कर रहे हैं, जबकि कुछ धीमी गति से। ३१ मई २०२५ से पहले सभी सड़कों का सीमेंटीकरण का कार्य पूर्ण होना चाहिए। आयुक्त ने चेताया है कि ३१ मई २०२५ के बाद कोई भी सड़क अधूरी नहीं मिलनी चाहिए। यदि कोई अधूरी पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार