जेदवी आनंद
बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी की याद दिलाती महाकुंभ से वायरल गर्ल मोनालिसा के बॉलीवुड में कदम रखते ही विवाद शुरू हो गया है। महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा अपनी बड़ी आंखों और खूबसूरत मुस्कुराहट की वजह से रातों-रात वायरल हो गई। वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सभी ये कयास लगाने लगे कि मोनालिसा को अब बॉलीवुड में एंट्री मिलेगी। जैसा कि अमूमन होता भी है। फाइनली द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल से चर्चित निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए मोनालिसा को साइन कर लिया, लेकिन बॉलीवुड में कदम रखते ही मोनालिसा को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह, जो सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्माता हैं, उन्होंने एक लोकप्रिय अखबार में अपने एक इंटरव्यू में निर्देशक सनोज मिश्रा के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मोनालिसा दल-दल में फंस गई है। निर्देशक को रोज शराब के बाद लड़की चाहिए होती है, जिसका जवाब निर्देशक सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके दिया है। वैसे मोनालिसा ने भी वीडियो जारी करके ये बताया कि ये सारे आरोप गलत हैं। सनोज मिश्रा उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते हैं और ट्रेनिंग के दौरान उनके साथ हमेशा उनके घरवाले साथ होते हैं। मोनालिसा का भी ये वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश की इस मासूम सी मोनालिसा को जहां एक तरफ महाकुंभ में वायरल होने के बाद माला बेचना दूभर हो गया था और लोगों द्वारा सेल्फी और वीडियो बनाए जाने से परेशान होकर वो महाकुंभ से वापस अपने शहर चली गई थी, लेकिन वही बॉलीवुड में कदम रखते ही उसे अब दूसरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बाद भी ये विवाद अभी सोशल मीडिया पर चल ही रहा है। ऐसे में गंभीर सवाल ये खड़ा होता है कि अभी जब शुरुआत में ही ये हाल है तो आने वाले समय में बॉलीवुड में आखिर क्या होगा। छोटे शहर की मासूम सी मोनालिसा क्या बॉलीवुड के कठिन रास्तों का सफर कैसे तय करेगी, ये तो वक्त ही बताएगा।