जहीर इकबाल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहीं सोनाक्षी सिन्हा के फैंस के साथ हर कोई जानना चाहता था कि क्या सोनाक्षी सिन्हा के ससुरालवाले उन पर खाना बनाने के लिए दबाव डालते हैं? खैर, सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि आज महिलाओं को शादी के बाद खाना पकाने का दबाव महसूस नहीं होता है क्योंकि आजकल लोग जानते हैं कि वो अपने काम में बिजी हैं और घर भी संभालना है। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि जहीर इकबाल से शादी के बाद जब मर्जी हो तब वो खाना बनाती हैं।