मुख्यपृष्ठनए समाचारकोरोना अभी खत्म नहीं हुआ! ...दुनियाभर में प्रति सप्ताह १,७०० जानें ले...

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ! …दुनियाभर में प्रति सप्ताह १,७०० जानें ले रही महामारी

 WHO की चेतावनी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद कोरोना वायरस फिर सुर्खियों में है। जो लोग यह मन कर चल रहे थे कि कोरोना वायरस अब खत्म हो चुका है, उनकी चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोविड-१९ अभी भी दुनियाभर में प्रति सप्ताह लगभग १,७०० लोगों की जानें ले रहा है। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने वैक्सीन कवरेज में गिरावट पर चेतावनी दी। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, `मृत्यु की निरंतर संख्या के बावजूद, डेटा से पता चलता है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ६० से अधिक उम्र के लोगों के बीच टीका कवरेज में गिरावट आई है, जो सबसे अधिक जोखिम वाले समूहों में से दो हैं।’
डब्ल्यूएचओ की सिफारिश है कि उच्चतम जोखिम वाले समूहों के लोगों को उनकी आखिरी खुराक के १२ महीने के भीतर कोविड-१९ वैक्सीन मिल जाए। डब्ल्यूएचओ को सात मिलियन से अधिक कोविड मौतों की सूचना दी गई है। हालांकि, महामारी की वास्तविक संख्या कहीं अधिक मानी जाती है। कोविड-१९ ने अर्थव्यवस्थाओं को भी तहस-नहस कर दिया और स्वास्थ्य प्रणालियों को पंगु बना दिया। टेड्रोस ने मई २०२३ में अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में कोविड-१९ की समाप्ति की घोषणा की यह उस समय से तीन साल से अधिक समय बाद है, जब २०१९ के अंत में चीन के वुहान में पहली बार वायरस का पता चला था।

अन्य समाचार