मुख्यपृष्ठनए समाचारबेगूसराय में दंपति की मौत

बेगूसराय में दंपति की मौत

बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना छौड़ाही थानाक्षेत्र के परौरा पंचायत के महेशपुर टोला डुमरी गांव की है, जहां शौचालय की टंकी में गिरने से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शंभु साहनी और उनकी पत्नी मूर्ति देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शौचालय की टंकी की सफाई के लिए एक सफाईकर्मी को बुलाया गया था। सफाई के दौरान शंभु साहनी टंकी में झांककर देख रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे टंकी में गिर गए। शंभु को बचाने के प्रयास में उनकी पत्नी मूर्ति देवी भी टंकी में उतर गर्इं, लेकिन टंकी में जहरीली गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजकर आगे की जांच में जुट गई है।

अन्य समाचार