मुख्यपृष्ठखबरेंपुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफ्तार, दूसरा साथी हुआ फरार

पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफ्तार, दूसरा साथी हुआ फरार

 

जौनपुर। सरायख्वाजा व खेतासराय थानों की पुलिस ने मंगलवार शाम सोंगर-भदेठी सीमा के पास मुठभेड़ में एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक कारतूस बरामद किया। मंगलवार की शाम करीब छह बजे खेतासराय थाने के प्रभारी अपनी टीम के साथ सोंगर (आजमगढ़) बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। सुपर स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो लोगों को आते देख पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और मानीकला की ओर भागने लगे। उधर सरायख्वाजा थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला। बदमाश घिरने लगे तो अपनी बाइक सड़क पर छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान दिलशाद निवासी रानीमऊ, थाना खेतासराय, जौनपुर के रूप में हुई है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश के ऊपर गोतस्करी और अन्य अपराधों में पहले से 14 मुकदमे शाहगंज में दर्ज हैं। सीओ सदर देवेश सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

अन्य समाचार