सामना संवाददाता / मुंबई
फोर्टिस हॉस्पिटल मुलुंड ने आज अपने अत्याधुनिक ‘स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक’ की शुरुआत की है। यह खेल-कूद में लगने वाली चोट के लिए बेहतर देखभाल और रिहैबिलिटेशन में एक नया मानक स्थापित करेगा। क्लिनिक का उद्घाटन जाने-माने भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने किया। उनके साथ फोर्टिस हॉस्पिटल मुलुंड के कंसल्टेन्ट ऑर्थोस्कोपी एण्ड स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉ. सनेश टुटेजा, फोर्टिस हॉस्पिटल मुंबई के बिजनेस हेड डॉ. एस. नारायणी और फोर्टिस हॉस्पिटल मुलुंड के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. विशाल बेरी भी थे। यह विभाग खिलाड़ियों और सक्रिय रहने वाले लोगों को खेल-कूद में लगने वाली चोट के उपचार में विशेष सेवाएं देगा।
फोर्टिस हॉस्पिटल मुलुंड का स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक खेल-कूद में लगने वाली चोट में विशेष उपचार की बढ़ रही आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस विभाग में व्यापक ऑर्थोपेडिक सेवाओं, फिजियोथेरेपी, एडवांस्ड रिहैबिलिटेशन की सुविधा मिलेगी और यह अपने मल्टी-डिसिप्लनरी नजरिये के साथ खिलाड़ियों और सक्रिय लोगों को खास देखभाल प्रदान करेगा। यह क्लिनिक सुनिश्चित करेगा कि मरीजों को विशेषज्ञों से संपूर्ण देखभाल मिले और वो उन पर पूरा ध्यान दें। स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक असरदार तरीके से मरीज को ठीक करने और चोट को रोकने के लिए पूरी देखभाल के प्रति समर्पित है।
फोर्टिस हॉस्पिटल मुलुंड में ऑर्थोस्कोपी एण्ड स्पोर्ट्स मेडिसिन के कंसल्टेन्ट डॉ. सनेश टुटेजा स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक का संचालन करेंगे।