राधेश्याम सिंह / विरार
मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच यूनिट 3 “विरार” की टीम ने चोरी करने के मामले में दो चोर को गिरफ्तार करके 8 मामलों का खुलासा किया है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे के नेतृत्व सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबले की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 मार्च 2025 को अज्ञात चोर ने शिकायतकर्ता के बंद घर के मुख्य दरवाजे का कुंडी का ताला तोड़कर घर के बेडरूम में तिजोरी का ताला तोड़कर तिजोरी से 9,22,500 रुपए के सोने के गहने और नकदी चुरा लिया। इस संबंध में वसई पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता कलम 303 (अ), 331 (4) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था। अपराध की समानांतर जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की पहचान की गई। तकनीकी विश्लेषण और प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर 34 वर्षीय आरोपी और दूसरा 40 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर उसे वसई पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है। नामित आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड को देखने से पता चला है कि उनके खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 8 अपराध दर्ज हैं।जिसमें पवई पुलिस स्टेशन में 4, डीएन नगर पुलिस स्टेशन में 1, भायखला पुलिस स्टेशन 1, सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में 1 और शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में 1 अपराध दर्ज हैं।