सामना संवाददाता / पटना
बिहार में लगातार हो रही बार आपराधिक घटनाओं के बीच यह अब सियासी मुद्दा हो गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में एक-एक कर कई घटनाओं का जिक्र किया और बताया कि बीते २० वर्षों में बिहार में ६० हजार से अधिक हत्याएं हुई हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को चलाने में पूरी तरह फेल हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बीस साल का एनसीआरबी के आंकड़े का हवाला देकर गंभीर आरोप लगाए है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अभी तक ६०००० हत्याएं हुर्इं। बिहार में २५००० बलात्कार हुए हैं। बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी की हत्या और पिटाई हुई है।