मुख्यपृष्ठअपराधक्राइम स्टोरी : ‘तुम इंसान नहीं जानवर हो...'

क्राइम स्टोरी : ‘तुम इंसान नहीं जानवर हो…’

एम एम एस

‘हे यू नो दैट आई एम प्रेग्नेंट… बहुत पेन होता है, ऐसे वक्त में… मैंने कभी मना नहीं किया, लेकिन अब मैं बेयर नहीं कर सकती…।’
‘आय डोंट केयर योर शिट…फकॉफ.. यू नो वेरी वेल व्हाट आई वांट…!’
‘यू ब्लडी इंसेन… तुम इंसान नहीं हो.. मैं ‘
‘हां मैं इंसान नहीं हूं जानवर हूं…और याद रखो इंसान सदियों पहले जानवर ही था और इंसान हो या जानवर उसकी जरूरतें हैं, जो आज तक नहीं बदली…’
‘जरूर जरूरतें नहीं बदली हैं, लेकिन इंसान ने उस जरूरत को कोमल भावनाओं की शारीरिक, पारिवारिक, सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ सिचुएशन और वक्त की नाजुक, लेकिन मजबूत खूबसूरत सतरंगी डोरियों से बांधे रखा है।
इंसान उन लम्हों को नफासत से जीता है। उन खूबसूरत महकते लम्हों का अहसास उसकी जिंदगी में जो मिठास घोलती है, जिस खुशबू से उसका तन-मन सराबोर हो जाता है, रूह को सुकून मिलता है वह जिंदगीभर उसमें डूबता उतरता खोया रहता है।…इंसान उन लम्हों को जहन्नुम की आग नहीं बनाता, जिसमें उन पलों को याद कर जिंदगी भर झुलसता रहे।’
‘यह फलासफा तुम अपने पास रखो। तुम्हें पता है मुझे क्या चाहिए बस वरना…’
‘वरना क्या… मेरी जिंदगी तुमने जीते जी नर्क बना रखी है… प्रॉस्टिट्यूट से भी बद्तर!…मैं तुम्हारी बीवी हूं बीवी…’
और वह उठकर कमरे से चली गई।
अमेरिका के एक पॉश इलाके के आलीशान बंगले में पति-पत्नी के बीच इस वार्तालाप से कमरे का तापमान बढ़ता जा रहा था। हालांकि, एयर कंडीशन अपनी पूरी शक्ति के साथ वातावरण को ठंडा बनाए रखने की कोशिश कर रहा था। कमरों की दीवारों को भी अब यह सुनने की आदत पड़ चुकी थी, लेकिन वह महिला जो एक इंसान थी आखिर कब तक सहती? उसने डिवोर्स की ठान ली।
तलाक की अर्जी में उस महिला ने अपने पति पर जो आरोप लगाए वह दुनिया की नजर में सनसनीखेज माने जा सकते हैं। उसका पति जो अरबों-खरबों के फर्म का मालिक है। दोनों ही उच्च दर्जे के पढ़े-लिखे।
बकौल महिला उसका पति उस पर गर्भावस्था के दौरान भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। पति का कहना था, ‘मेरे लिए सेक्स सबसे जरूरी है। चाहे तुम्हें कितना भी दर्द हो, मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता। अगर नहीं मानी तो मैं बाहर जाकर अपनी जरूरत पूरी करूंगा।’ वो अपने फोन पर गंदी तस्वीरें दिखाकर ये धमकी देता था।
उसने दावा किया कि उसके पति ने कई बार दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाए और उसे भी ‘ओपन मैरिज’ की पेशकश की। जब महिला ने उसकी पेशकश को ठुकरा दिया तो दोनों के रिश्ते में दूरी बढ़ती चली गई। महिला के अनुसार, उसके पति ने वेश्याओं के साथ भी संबंध रखे। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसकी जासूसी की, उसकी इजाजत के बिना उसकी रिकॉर्डिंग की, यहां तक कि बाथरूम में भी वैâमरे लगाए।
कोर्ट में दिए एक बयान के मुताबिक, उसका पति उसे ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए मजबूर करता था, ताकि वह शारीरिक संबंध बना सकें और मना करने पर धमकी देता था कि बाहर किसी और से संबंध बना लेगा।

अन्य समाचार