मुख्यपृष्ठनए समाचारराज्य में बढ़ रहे हैं गुनाह,  आपसी झगड़े छोड़ो गृहमंत्री घोषित करो!...

राज्य में बढ़ रहे हैं गुनाह,  आपसी झगड़े छोड़ो गृहमंत्री घोषित करो! …आदित्य ठाकरे का सरकार से आह्वान

‘चार दिन हो गए शपथ लिए सिर्फ एक मुख्यमंत्री व दो उप मुख्यमंत्री ही बनाए हैं।’

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में महागठबंधन सरकार में गृहमंत्री पद को लेकर विवाद नजर आ रहा है। सरकार के शपथ ग्रहण को चार दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। राज्य में पिछले कुछ दिनों में गुनाह की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसे लेकर आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार से आह्वान करते हुए कहा है कि आपसी झगड़े छोड़कर जल्द से जल्द गृहमंत्री की घोषणा करो।

राज्य की जनता की सुरक्षा का मामला
सरकार इतनी गैरजिम्मेदार वैâसे हो सकती है?
-आदित्य ठाकरे का ‘ईडी’ २.० सरकार पर हमला

पुणे में पिछले ४८ घंटों में कितने अपराध हुए हैं। हर पल राज्य में कहीं न कहीं कोई न कोई वारदात हो रही है। इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाना सरकार में गृहमंत्री की जिम्मेदारी होती है।

राज्य की जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मामले में सरकार इतनी गैरजिम्मेदार वैâसे हो सकती है? राज्य की ‘ईडी’ २.० सरकार पर इस तरह का हमला शिवसेना नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने किया है।
कल मीडिया से बातचीत करते हुए शिवसेना नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में काफी घटनाएं हुई हैं। कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है। पुणे में पिछले ४८ घंटों में कितने अपराध हुए हैं। हर पल राज्य में कहीं न कहीं कोई न कोई वारदात हो रही है। इसे रोकने के लिए उचित कदम उठाना सरकार में गृहमंत्री की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री हैं। गृह विभाग किसके पास है, यह तो स्पष्ट करें! गृह विभाग बहुत महत्वपूर्ण होता है। अपराध को नियंत्रित रखने का काम गृह विभाग का होता है। इसलिए सभी विवाद छोड़कर गृह विभाग को लेकर घोषणा करें, ऐसा आह्वान आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार से किया है।

 

अन्य समाचार