मुख्यपृष्ठनए समाचारसुविधा केंद्रों पर भीड़ ...समय व रोजगार की हानि! ...अब ऑनलाइन होगा...

सुविधा केंद्रों पर भीड़ …समय व रोजगार की हानि! …अब ऑनलाइन होगा श्रमिकों का पंजीकरण

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में निर्माण श्रमिक अपना पंजीकरण कहीं से भी ऑनलाइन कर सकते हैं। हालांकि, प्रत्येक पंजीकृत निर्माण श्रमिक को अपने मूल दस्तावेजों, फोटो और बायोमेट्रिक्स के सत्यापन के लिए अपनी सुविधानुसार जिला या तालुका सुविधा केंद्र पर जाना चाहिए। इसके लिए राज्य में ३६६ तालुका सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। श्रम मंत्री आकाश फुंडकर ने स्वीकार किया कि वर्तमान में तालुका सुविधा केंद्र से आवेदन भरे जा रहे हैं, जिसमें श्रमिकों की अत्यधिक भीड़ होती है तथा श्रमिकों के समय एवं रोजगार की हानि होती है। श्रमिकों के समय और दैनिक वेतन की हानि किए बिना उनके आवेदन निश्चित समय में भरे जाने चाहिए और विभिन्न जनप्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियनों के अनुरोध के अनुसार इसमें और अधिक सहजता, सुगमता और पारदर्शिता लाने के लिए बेहतर निर्देश दिए गए हैं। एकीकृत कल्याण बोर्ड कम्प्यूटरीकृत प्रणाली (आईबीएस) निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण, नवीनीकरण और लाभों के वितरण के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली है। पहले यह कार्य जिला स्तर पर जिला भवन निर्माण कार्यकर्ता सुविधा केंद्र द्वारा किया जाता था। राज्य सरकार ने अब केंद्र सरकार की अधिसूचना के तहत ३६६ तालुका सुविधा केंद्र स्थापित किए हैं और प्रत्येक तालुका सुविधा केंद्र पर प्रतिदिन १५० आवेदन भरे जाएंगे। राज्य में ८ नवंबर, २०२४ से सुविधा केंद्र संचालित हो चुके हैं और कल कुल ५ लाख १२ हजार ५८१ आवेदनों का ऑनलाइन निष्पादन किया गया है।

अन्य समाचार