सामना संवाददाता / मुंबई
भांडुप में ड्रीम्स मॉल को शुरू करने के लिए हर तरह से कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं इसे जल्द से जल्द खोलने की लगातार कोशिश जारी रहेगी। इस तरह का भरोसा ईशान्य मुंबई महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी संजय दीना पाटील ने कल ड्रीम्स मॉल के सभी गालाधारकों को दिया।
उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले ड्रीम्स माॉल स्थित सनराइज अस्पताल में अचानक आग लग गई थी, जिसमें ११ कोविड मरीजों की मौत हो गई थी। आरोप लगा था कि सनराइज अस्पताल के मालिकों ने नक्शे में बदलाव कर अवैध निर्माण कर लिया था। इसके अलावा उन्हें पार्ट ओसी भी दिया गया। इस अवैध निर्माण को लेकर संजय दीना पाटील ने मनपा के संबंधित विभाग से शिकायत की थी, लेकिन मनपा ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस बीच करोड़ों रुपए खर्च कर गाला खरीदने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। इसे लेकर कल सभी गालाधारकों ने एक बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में ईशान्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार संजय दीना पाटील मौजूद थे। इस दौरान व्यापारियों ने संजय पाटील से अनुरोध किया कि वे इस मॉल को शुरू करने का प्रयास करें। व्यापारियों की बात सुनकर उन्होंने आश्वासन दिया कि मॉल को शुरू कराने के लिए उचित प्रयास किए जाएंगे। शिवसेना विधायक रमेश कोरगांवकर, शिवसेना उपविभाग प्रमुख व पूर्व नगरसेवक उमेश माने, युवासेना कार्यकारिणी सदस्य राजोल संजय पाटील, मुंबई समन्वयक विशाल सावंत समेत हजारों युवासेना कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया।
शिवसेना के नारों से गूंज उठा क्षेत्र
ईशान्य मुंबई महाविकास आघाड़ी से शिवसेना के उम्मीदवार संजय दीना पाटील के प्रचारार्थ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के युवासेना की ओर से भांडुप इलाके में प्रचार रैली आयोजित की गई थी। रैली के दौरान भट्टीपाड़ा में जैसे ही भाजपा और युवासेना के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए तो पूरा इलाका शिवसेना के नारों से गूंज उठा। युवासेना कार्यकारिणी सदस्या राजोल संजय पाटील के साथ ही शिवसेना विधायक रमेश कोरगांवकर के नेतृत्व में यह प्रचार रैली निकाली गई थी। मंगतराम पेट्रोल पंप से रैली की शुरुआत हुई। भट्टीपाडा मार्ग से होते हुए भांडुप रेलवे स्टेशन तक रैली निकाली गई।