राधेश्याम सिंह / विरार
पालघर जिले के वसई तालुका में विरार-पूर्व उसगाव स्थिति विंध्यवासिनी मंदिर पर रविवार को भव्य रूप से माता जी की चौकी का आयोजन किया गया। विंध्यवासिनी माता के मंदिर पर चौकी रखी गई थी। इस माता की चौकी में हजारों श्रद्धालुओं के सिर पर माता जी की चुनरी बंधी हुई थी और भजन, कीर्तन करते हुए माता के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। माता के भक्तों ने सभी के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए कामना किया।
विरार-पूर्व विंध्यवासिनी मंदिर उसगांव ब्रजेश्वरी मंदिर रोड नियर माउंट व्यू रिसोर्ट विरार-पूर्व पालघर में 13 अप्रैल रविवार को मां विंध्यवासिनी मंदिर के 11वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चौकी एवं भंडारा (महाप्रसाद) का आयोजन किया गया था। मंदिर के ट्रस्टी एडोवोकेट दिनेश तिवारी (गुरुजी), रेखा दिनेश तिवारी शाह ट्रस्टी, एडवोकेट आशीष, प्रोफेसर श्वेता, एडवोकेट श्रेया, शौर्य, शिवाय एवं समस्त तिवारी परिवार एवं सभी भक्त परिवार के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विंध्यवासिनी मंदिर के वर्धापन दिवस पर श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य करते हुए दिखे, साथ ही साथ देवी गीत गाते और जयकारे लगाते हुए भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। इस कार्यक्रम में सुरेंद्र मिश्रा, राघवेंद्र सेवा मंच, सुरेंद्र यादव ट्रस्टी निर्मला कॉलेज वसई, इंद्रा तिवारी प्रिंसिपल लीलावती इंग्लिश स्कूल मलाड, रामचंद्र मिश्रा समाजसेवक, एडवोकेट डीके पांडे, एडवोकेट सुरेश तिवारी, एडवोकेट अशोक उपाध्याय, एडवोकेट राजेश चतुर्वेदी, एडवोकेट कुंवर पांडेय, विशाल मिश्रा उद्योगपति, डी आर पांडे समाजसेवक, डॉ. अम्बरीष दुबे, भरत मेहता व्यापारी, स्वामी शर्मा, विनय मिश्रा प्रेमी व्यापारी, अरुण मिश्रा व्यापारी, राजेश नाग, राजेश पांडे व्यापारी, गुलाबधर दुबे, अनिल गुप्ता अध्यक्ष अग्रहरी समाज, चंद्र प्रकाश शुक्ला, नीला मिश्र, ब्रह्मदेव चौबे, अनिरुद्ध विखंकर, भृगुनाथ मिश्र, पूजा मिश्रा मंदिर पुजारी, गायक नन्हे सिंह, उसगाव ग्राम पंचायत के सदस्य सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।