बांग्लादेश में हाल ही में पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में १५ वर्षीय हिंदू लड़के को पुलिस स्टेशन के अंदर घुसकर भीड़ ने पीटा। वीडियो में एक शख्स बोल रहा है, ‘पुलिस भी तुम्हें नहीं बचा सकती।’ पहले उसकी मौत का दावा किया गया था लेकिन बांग्लादेशी सेना ने बताया कि पीड़ित जीवित है और उसका इलाज जारी है।
बताया गया कि खुलना के निवासी मंडल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सेना के जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने हमला किया गया। खून-खराबे पर उतरी भीड़ को संतुष्ट करने के लिए शुरू में उसे मरा हुआ घोषित कर दिया गया था, बाद में बांग्लादेशी सेना के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस विभाग ने पुष्टि की कि वह सुरक्षित है और उसका इलाज किया जा रहा है।
मानवीय मूल्यों का उल्लंघन
ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा। ‘भीड़ द्वारा की गई इस हत्या ने मानवीय मूल्यों का उल्लंघन किया गया है। इस अपराध को अंजाम देने वालों को सजा नहीं मिली। बांग्लादेश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी इस मामले में अपराधी माना जा सकता है, क्योंकि उनके सामने ही यह क्रूर अपराध हुआ है।