रंगों के त्योहार होली पर दुश्मन भी दुश्मनी भूलकर गले लग जाते हैं, लेकिन होली का जश्न मनाने रवीना टंडन के घर पहुंचे विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक-दूसरे को जमकर रंगने की बजाय एक-दूसरे से कन्नी काटते नजर आए। बीते दिनों तमन्ना और विजय को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था कि दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं और अब उनकी राहें हमेशा के लिए एक-दूसरे से जुदा हो गई हैं, लेकिन दोनों दोस्त रहेंगे। अब होली के मौके पर रवीना टंडन के घर होली खेलने पहुंचे ये तथाकथित दोस्त एक-दूसरे से बचते-बचाते नजर आए कि कहीं कोई उनकी तस्वीर एक साथ क्लिक न कर ले। खैर, तमन्ना और विजय की इस हरकत ने दोनों के ब्रेकअप की अफवाहों पर मोहर लगाने का ही काम किया है। खैर, रवीना और राशा के साथ जमकर मस्ती करने और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने वाली तमन्ना और विजय सारे गिले-शिकवे भूल कब एक साथ नजर आएंगे यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।