दादा गुट की नियमित बैठक ‘देवगिरी’ में हुई, जिसमें अजीत पवार ने माणिकराव कोकाटे को फटकार लगाई।
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने अपने गुट के मंत्रियों को कड़ी चेतावनी देते हुए उनका मंत्री पद छीन लेने की चेतावनी दी है। दादा ने अपने मंत्रियों को कहा कि तीसरी बार की गलती किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अजीत पवार अपने गुट की बैठक में मंत्रियों को दम दे रहे थे।
बता दें कि स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए अजीत पवार गुट ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत उप मुख्यमंत्री अजीत पवार सोमवार, मंगलवार और बुधवार को मुंबई में शासकीय कामकाज देखेंगे, जबकि बाकी के चार दिन वे महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। बैठक में अजीत पवार ने इस दौरान विवादित बयान देने वाले मंत्रियों को भी कड़ी चेतावनी दी। दादा ने साफ शब्दों में दम देते हुए कहा कि गड़बड़ी करने वाले नेता या मंत्रियों को एक-दो बार की गलती के लिए माफी दी जाएगी, लेकिन वही गलती तीसरी बार हुई तो माफी नहीं मिलेगी, बल्कि उसका मंत्री पद छीन लिया जाएगा।
कोकाटे को फटकार
सूत्रों का कहना है कि इस दौरान अजीत पवार ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को अनुशासनहीन व्यवहार के लिए फटकार लगाई।
नाराजगी जताई
मीडिया में लगातार पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले बयान देना, जनता दरबार में पार्टी कार्यालय में हाजिर न रहना, इन बातों को लेकर अजीत पवार ने नाराजगी जताई। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, माणिकराव कोकाटे कल की बैठक में भी आधे घंटे की देरी से पहुंचे, जिस पर दादा ने असंतोष व्यक्त किया।