– लोगों को आने-जाने में हुई काफी परेशानी
द्रुप्ति झा / मुंबई
मनपा चुनाव की तैयारी जोरों पर है, ऐसे में मनपा जगह-जगह स्वच्छता अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ अगर कहीं पानी की पाइप लाइन फट जाए और पानी लिकेज होने लगे तो मनपा अपना ध्यान नहीं दे पाती है। पानी बहने और वहां के कचरों में पानी के सम्मलित होने से कचरे का फैलाव हो जाता है। इससे बीमारियां फैल सकती हैं। गड्ढों में जलभराव के कारण मच्छर पैदा होते हैं और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां अपना पांव पसार लेती हैं।
पब्लिक की भीड़, ऊपर से कपड़े, सब्जियों व फूलों के बाजार वाले दादर-पश्चिम में कल सुबह एक पानी की पाइप लाइन फट गई और दो बार शिकायत करने के बाद भी मनपा प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। कई घंटों तक पानी बहता रहा। सब्जी मार्केट पानी से लबालब हो गए। इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी समस्या लोगों को पानी की कटौती से हुई और पानी बर्बाद हो रहा है। लोगों के बार-बार शिकायत करने के बावजूद जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन मनपा प्रशासन देता रहा।
शिकायत का समाधान नहीं
एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि सुबह से बहुत पानी बर्बाद हो रहा है। हमने शिकायत की, लेकिन इसका समाधान नहीं निकाला गया। हमें सब्जी का धंधा बंद करना पड़ा। लोगों को भी आने-जाने में तकलीफ हो रही है। पूरे क्षेत्र में पानी भर चुका गया है। कोई फिसल कर गिर भी सकता है।