मुख्यपृष्ठनए समाचारराजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही दलित युवक का निकाला दम! ......

राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही दलित युवक का निकाला दम! … मुर्गा बनाया, लघुशंका पिलाने की कोशिश!

सामना संवाददाता / जयपुर
एक बार फिर इंसानियत शर्मसार होते दिखाई दी। वह भी भाजपा के राज में। राजस्थान के अजमेर में दलित युवक के साथ हैवानियत का एक मामला सामने आया है। दरअसल, अजमेर में मोबाइल से रील बना रहे दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने क्रिश्चियन गंज थाने में मामला दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में मारपीट के दौरान लघुशंका पिलाने और शराब गिराने का आरोप भी लगाया है। अजमेर जिले में मोबाइल से रील बना रहे दलित युवक के साथ कुछ युवकों ने लाठी-डंडे और सरिया से मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित युवक ने परिजनों के साथ मिलकर एएसपी सिटी मोहम्मद खान को शिकायत दी, जिसके बाद इस मामले में क्रिश्चियन गंज थाने में मामला दर्ज हुआ है। दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित युवक ने मारपीट करने के साथ ही जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने, मुर्गा बनाकर यूरीन पिलाने और शराब डालने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ने सुनाई आपबीती
पीड़ित छात्र ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह २६ जनवरी को आनासागर चौपाटी पर रील बनाने के लिए गया था। उसने बताया कि पीलीखान निवासी दो युवक मिले, दोनों ने रील बनाने से टोका। आरोप है कि विरोध करने पर युवकों ने देख लेने की धमकी दी। इसके बाद कुछ देर में १० से १२ युवक आ गए, उनके हाथों में लाठी और डंडे थे। आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया और लाठी, सरिए से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे लघुशंका भी पिलाया और उसके ऊपर शराब गिराई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एसटी, एससी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य समाचार