सामना संवाददाता / मुंबई
सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने नया दांव चलते हुए कल एक बार फिर राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि अजीत पवार को मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा ले लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने तंज भरा सवाल पूछा कि क्या अब इस्तीफा देना है या नहीं, यह फैसला स्वयं मंत्री ही करेंगे?
अंजली दमानिया ने कल पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही है तो आप सभी व्यवस्थाएं बंद कर दें। पुलिस व्यवस्था और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग भी बंद कर दें। उन्होंने सवाल किया कि क्या एक मंत्री यह तय करेगा कि उनके इलाके में कितना आतंक पैâलाया जाए? कितने पैसे खाए जाएं? कितने लोगों को परेशान किया जाए? वैâसे उत्पीड़न किया जाए? यह सब मंत्री तय करेंगे? क्या मुख्यमंत्री या पार्टी तय नहीं करेंगे? ऐसे सवाल दमानिया ने उठाए।
सुरेश धस-धनंजय मुंडे हैं जय-बीरू
दूसरी ओर राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता महबूब शेख ने कहा कि भाजपा विधायक सुरेश धस और मंत्री धनंजय मुंडे जय-वीरू हैं। उनकी दोस्ती बहुत पुरानी है। सुरेश धस ने देशमुख हत्याकांड मामले में धनंजय मुंडे की `आका के आका’ कहकर आलोचना की थी। साथ ही उनके इस्तीफे की भी मांग की थी, लेकिन अब उन्होंने ही धनंजय मुंडे से मुलाकात कर सभी को चौंका दिया है।