मुख्यपृष्ठग्लैमरडांस टीचर ने किया था शोषण

डांस टीचर ने किया था शोषण

नासमझ होने के कारण बचपन में डांस टीचर के शोषण का शिकार हो चुकी अंजलि आनंद ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड  ने उनकी जिंदगी को तबाह होने से बचाया था। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘डब्बा कार्टेल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अंजलि आनंद ने बताया कि उन समय वो महज ८ वर्ष की थीं, जब उनके डांस टीचर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की। पिता के गुजर जाने के बाद जब डांस टीचर ने अंजलि से कहा कि मैं तुम्हारा पिता हूं, जिसके बाद उन्होंने उनकी बातों पर विश्वास कर लिया। इसके बाद डांस टीचर ने उनके होंठों पर किस करते हुए कहा, ‘पिता ऐसा ही करते हैं।’ खैर, अंजलि को यह तब समझ में आया जब उनकी बहन की शादी में उनके पिता के दोस्त का बेटा, जो उनसे प्यार करता था, ने उनसे बात करना शुरू कर दिया। छह वर्षों तक चले शोषण से अंजलि को उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उबारा, जिसके लिए उन्होंने उसका शुक्रिया अदा किया था।

अन्य समाचार