मुख्यपृष्ठनए समाचारफ्लेमिंगो पर मंडरा रहा ड्रोन का खतरा...भू-माफियाओं की साजिश

फ्लेमिंगो पर मंडरा रहा ड्रोन का खतरा…भू-माफियाओं की साजिश

सामना संवाददाता / मुंबई

नई मुंबई के पाम बीच पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा फ्लेमिंगो की फोटो और वीडियो शूट करने के लिए ड्रोन वैâमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे फ्लेमिंगो की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है। यह वाकया सामने आने के बाद एक बार फिर से पर्यावरणप्रेमियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस और वन विभाग से की है। बता दें कि गुलाबी पक्षियों को करीब से देखने के लिए कुछ पक्षीप्रेमी गुलाबी पक्षियों के ऊपर ड्रोन उड़ा रहे थे। यह ड्रोन पक्षियों से सिर्फ एक या दो फीट ऊपर ही उड़ रहा था। शिकायत करने वाले पर्यावरणविद बीएन कुमार ने बताया कि ड्रोन में लगा प्रोपेलर ब्लेड जो कि काफी तेजी से घूमता है, उससे इन पक्षियों को चोट पहुंच सकती है। यही नहीं पक्षियों के उड़ान भरने के दौरान ड्रोन से उनका पीछा करने का प्रयास किया जाता है और जब लोगों को ऐसा करने से रोका जाता है तो वे झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। पर्यावरणविदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग निहित स्वार्थ के लिए किसी के इशारे पर ऐसी हरकतें सोचीसमझी रणनीति के तहत करते हैं। एक बार जब गुलाबी पक्षियों का यहां उतरना बंद हो जाएगा तो भू-माफिया दावा कर सकते हैं कि वेटलैंड अब फ्लेमिंगो का निवास स्थान नहीं है इसलिए इस क्षेत्र को विकास के लिए खोल दिया जाना चाहिए। कुमार ने कहा कि सिडको आर्द्रभूमि को विकास योग्य भूमि के रूप में देख रहा है और पर्यावरणीय मुद्दों को नजरअंदाज कर रहा है।

अन्य समाचार