मुख्यपृष्ठविश्वदुनिया पर छाया ड्रोन का खतरा ...रूस ने १०० ड्रोनों से यूक्रेन...

दुनिया पर छाया ड्रोन का खतरा …रूस ने १०० ड्रोनों से यूक्रेन पर किया हमला

विज्ञान और तकनीक के मामले में अक्सर यह बात कही जाती रही है कि अगर वह एक वरदान है तो कुछ अभिशाप भी उसके साथ जुड़े हैं। इधर, दुनिया में जब से कृत्रिम मेधा (आइई) की मदद से चलने वाले हथियारों की होड़ शुरू हुई है तो खतरा ज्यादा बढ़ गया है। तकनीक की यह होड़ सिर्फ देशों की सेनाओं के बीच ही नहीं है, बल्कि नागरिक जीवन में इसका असर दिखने लगा है। ऐसा ही मामला ड्रोन तकनीक का है। दरअसल, जिसके कारण ड्रोन से पूरी दुनिया पर खतरा इन दिनों छाया हुआ है। इससे संबंधित यूक्रेनी सेना ने बताया कि बीती रात रूस ने करीब १०० ड्रोनों से यूक्रेन पर हमला किया, जिनमें से उसने ५२ को मार गिराया। यूक्रेनी सेना के मुताबिक, ४४ ड्रोन को वह ट्रैक नहीं कर पाई और एक ड्रोन बेलारूस चला गया। यूक्रेन के अनुसार, रूसी हमले में कुछ निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
यूक्रेन ने ड्रोन से रूस के ईंधन डिपो पर किया हमला
यूक्रेन ने रविवार को ड्रोन से रूस के एक ईंधन डिपो पर हमला किया। यूक्रेन ने कहा कि इस डिपो से रूसी सेना को ईंधन की आपूर्ति की जाती है। यूक्रेन ने कुछ दिनों में दूसरी बार ड्रोन के जरिए रूसी ईंधन डिपो को निशाना बनाया है। रूस ने बीती रात करीब १०० ड्रोन से यूक्रेन पर हमला किया था।

क्रिसमस शो के दौरान गिरे ड्रोंस, कई लोग हुए घायल
अमेरिका के फ्लोरिडा में क्रिसमस शो के दौरान हवा में ड्रोन्स की टक्कर के बाद कुछ ड्रोंस लोगों की भीड़ के बीच जा गिरे, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं। मामले का वीडियो सामने आया है। एक बच्चे की मां ने बताया कि घटना में उसका बेटा घायल हुआ है और अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है।

अन्य समाचार