मतदान के बाद दी देश के
१५० डीएम को धमकी!
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का सनसनीखेज आरोप
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। पता चला है कि आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने एक बड़ी हिमाकत करते हुए देश के १५० डीएम को फोन पर धमकी दी है। गृहमंत्री के इस डेंजरस गेम ने लोगों को हैरान कर दिया है। इस बात का सनसनीखेज खुलासा कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया है। इस सिलसिले में अब चुनाव आयोग भी एक्टिव मोड में आ गया है। अब चुनाव आयोग ने जयराम रमेश से इस बारे में तथ्यों का विस्तृत ब्योरा मांगा है। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात कही है।
बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोप ने पूरे राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। हर कोई यही पूछ रहा है कि क्या अमित शाह ने ऐसा किया है? हालांकि, इस बारे में चुनाव आयोग ने कहा है कि अभी तक किसी भी जिलाधिकारी ने किसी भी तरह के ‘अनुचित दबाव’ बनाए जाने की सूचना नहीं दी है। आयोग ने कांग्रेस नेता रमेश से अपने आरोप के समर्थन में विवरण मांगा है, ताकि कार्रवाई की जा सके।
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा- ‘निवर्तमान गृहमंत्री आज सुबह से जिला कलेक्टर्स से फोन पर बात कर रहे हैं। अब तक १५० अफसरों से बात हो चुकी है। अफसरों को इस तरह से खुल्लमखुल्ला धमकाने की कोशिश निहायत ही शर्मनाक है एवं अस्वीकार्य है। याद रखिए कि लोकतंत्र जनादेश से चलता है, धमकियों से नहीं। ४ जून को जनादेश के अनुसार श्री नरेंद्र मोदी, श्री अमित शाह व भाजपा सत्ता से बाहर होंगे एवं ‘इंडिया’ गठबंधन विजयी होगा।
‘मोदी इस खेल के मास्टरमाइंड!’ सुनियोजित एग्जिट पोल पर रमेश का हमला
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एग्जिट पोल को सुनियोजित बताया। उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी इस खेल के मास्टरमाइंड हैं। वे तीन दिनों तक ‘आत्ममुग्ध’ बने रह सकते हैं। जिस शख्स का चार जून को बाहर निकलना निश्चित है, उसने ये एग्जिट पोल सुनियोजित किए हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन को निश्चित रूप से न्यूनतम २९५ सीटें मिलेंगी, जो स्पष्ट और निर्णायक बहुमत है। ये सभी मनोवैज्ञानिक खेल हैं जिसके पीएम मास्टरमाइंड हैं, लेकिन वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे।