मुख्यपृष्ठनए समाचारगोवंडी डंपिंग रोड पर अंधेरे का राज...खंभे तो हैं, लेकिन लाइट नहीं...शिवसेना...

गोवंडी डंपिंग रोड पर अंधेरे का राज…खंभे तो हैं, लेकिन लाइट नहीं…शिवसेना नेता आमीन अत्तार ने उठाई आवाज

सगीर अंसारी / मुंबई

रात की चका चौध रोशनी मुंबई की एक पहचान है, लेकिन इसी मुंबई में एक ऐसा भी इलाका है, जहां पर लाइट के खंभे तो है लेकिन लाइट नहीं है। जी हां, गोवंडी का डंपिंग रोड जहां पर मनपा की ओर से सड़क व फ्लाईओवर ब्रिज पर लाइट के खंभे तो लगाए गए हैं, लेकिन खाबो में लगी लाइट बंद रहने से शाम होने के बाद यहां अंधेरा पसर जाता है जिसको लेकर के शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) युवा शाखा अधिकारी आमीन अत्तार ने इन खंबो की लाइटों को जल्द चालू करने के लिए मनपा के उच्च अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है।

गौरतलब हो कि एशिया के सबसे बड़े डंपिंग ग्राउंड में शुमार होने वाले देवनार डंपिंग ग्राउंड जाने वाले इस रास्ते पर लगे बिजली के खंभों में लाइट तो लगाई गई है, लेकिन उसमें रोशनी नहीं रहती। साथ ही यहां पर दो हायमच लाइट भी लगाई गई है। यह हायमच लाइट लगने के कुछ दिन तक तो जली, लेकिन बाद में इन्हें देखने वाला कोई नहीं है, वही घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड पर बने फ्लाई ओवर का एक हिस्सा डंपिंग ग्राउंड जाने वाली गाड़ियों के लिए निकल गया, लेकिन इस फ्लाईओवर पर भी लगी लाइट बंद होने की वजह से यह फ्लाई ओवर नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। वही अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्व यहां से गुजरने वाली लड़कियों में औरतों के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं। अमीन अत्तार ने बताया कि इस विषय को लेकर उन्होंने मनपा अधिकारियों के साथ-साथ अदानी इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया है, लेकिन इसका कोई भी फायदा होता दिख नहीं रहा है। आमीन अतर का कहना है शायद मनपा प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। उन्होंने धमकी भरी लहजे में कहा कि अगर मनपा प्रशासन इसपर ध्यान नहीं देती है तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

अन्य समाचार