उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक १५ साल की बच्ची का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बच्ची पिछले तीन महीने से अपनी मां को नींद की गोलियां दे रही थी। नींद की गोलियां देने के बाद वह अपने बॉयफ्रेंड से रात में घंटों-घंटों तक बात करती थी। वहीं कभी-कभी बच्ची अपनी मां को कमरे में बंद करके बॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए निकल जाती थी। लगातार नींद की गोलियां देने के बाद मां की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
मां की तबीयत बिगड़ने पर जांच में पता चला कि उन्हें नींद की दवा की हैवी डोज दी जा रही है। कॉल डिटेल्स से मामले का खुलासा हुआ। घरवालों ने जब बच्ची से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने नींद की गोलियां देने की बात कबूल कर ली। परिवार को बच्ची के पास से नींद की गोलियों के अलावा एक जहर की शीशी भी मिली है।