देशभर में गुरुवार को रात होलिका दहन किया गया। शुक्रवार को देशवासियों ने रंगों का त्योहार भी बड़ी धूमधाम और जल्लोष के साथ मनाया। जहां कुछ लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का जश्न मनाया तो वहीं कई राज्यों में विवाद की खबरें भी सामने आर्इं। लेकिन राजस्थान के दौसा से एक बेहद चौंकानेवाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां जब एक युवक ने रंग लगवाने से मना किया तो तीन लड़कों ने उसके साथ मारपीट की। तीनों लड़कों ने उसे बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा और उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत ही हो गई। वहीं यह पूरी घटना लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई।
बता दें कि पचवारा गांव में पंचायत की तरफ से बनवाई गई लाइब्रेरी में हंसराज नाम का युवक पढ़ने के लिए गया था। यहां गांव के अन्य लड़के भी पढ़ाई करने के लिए आते हैं। लाइब्रेरी में रंग लगाने की बात को लेकर हंसराज का अशोक, बबलू और कालूराम से विवाद हो गया। क्योंकि वे तीनों हंसराज के रंग लगाना चाहते थे, लेकिन हंसराज ने मना कर दिया। देखते-देखते यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि हंसराज को खींचते हुए तीनों लड़के अंदर लेकर गए और फिर मारपीट करना शुरू कर दिया। इन्हीं में से एक लड़के ने हंसराज का गला दबा दिया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। जब उसे अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
होली पर चाचा-भतीजे की गोलियों से भूनकर हत्या
फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब ८ बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार चाचा-भतीजे को घेरकर बदमाशों ने गोलियों से भून डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ फरीदपुर और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
होली का चंदा मांगने पर मिली मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के विकास नगर थाना क्षेत्र में होली के चंदे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को पीट-पीटकर हत्या करने वाला उसका चचेरा भाई है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे लाठियों से बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने बीच-बचाव के लिए आई उसकी पत्नी की भी बुरी तरह से पिटाई कर दी।