सामना संवाददाता / जयपुर
राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी इलाके के दोंदा की ढाणी में एक नर्सिंगकर्मी की पत्नी और तीन बच्चों का शव बेडरूम में मिला है। सोमवार की रात चारों लोग एक ही कमरे में सोए थे। मंगलवार की सुबह काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो देवरानी कमरे में गई। उसने जगाने की कोशिश की मगर कोई नहीं उठा। उनकी बॉडी नीली पड़ गई थी। परिवार वाले उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर महिला के पिता ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
नारायणपुर स्थित महता की ढाणी के रहने वाले रमेश शर्मा ने बताया कि मेरी बेटी मंजू (35) की शादी थानागाजी के दोंदा की ढाणी के रहने वाले तेजपाल शर्मा से हुई थी। मंजू को 2 बेटियां और एक बेटा था। तेजपाल के छोटे भाई से मेरी छोटी बेटी से हुई है। मंगलवार सुबह छोटी बेटी ने मुझे फोन किया। उसने बताया कि मंजू उसकी बेटी शिवानी (11), दिव्यांशी (7) और बेटे प्रियांशु (6) की मौत हो गई। तेजपाल शर्मा प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी है। मेरी बेटी और उसके बच्चों को जहर देकर मार डाला गया है। चारों की बॉडी नीली पड़ गई थी। तेजपाल सोमवार की रात 9 बजे घर आया था। सुबह इस तरह की घटना सामने आई। उधर परिवार वालों का कहना है कि मंजू और तीनों बच्चों को सुबह थानागाजी हॉस्पिटल लेकर गए थे पर उनको बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने मौका मुआयना किया है। थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। प्राथमिक तौर पर जहर खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जहर खाया या खिलाया ये जांच का विषय है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी।